नई दिल्ली, 14 मई। आंध्र प्रदेश के विद्युत संयंत्र (Andhra Pradesh’s power plants) कोयले की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। राज्य के तीनों संयंत्र का कोल स्टॉक (Coal Stock) क्रिटिकल स्थिति में है।
आंध्र प्रदेश में श्री दामोदरम संजीवैया थर्मल पावर स्टेशन, डा. एन टाटा राव थर्मल पावर स्टेशन, रायलसीमा थर्मल पावर स्टेशन प्रचालन में है। तीनों संयंत्रों की क्षमता 6610 मेगावाट है। 13 मई की स्थिति में तीनों संयंत्र में मानक स्टॉक महज 5 फीसदी कोयला ही मौजूद है। यह स्थिति बीते कई दिनों से बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि एससीसीएल से कोयले की कम आपूर्ति हो रही है। पारादीप पोर्ट में कोयले का भंडार है, लेकिन यहां से संयंत्र तक इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।