बिलासपुर। एसईसीएल की अंजन हिल भूमिगत खदान को फिर से उत्पादन में लाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया गया है। खदान को 25 वर्षों के लिए ठेके पर दिया जाएगा। निविदा जमा करने की अंतिम तारीख चार अगस्त निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने 2022- 23 के लिए जारी किया Action Plan, सीआईएल के पुर्नगठन सहित इन बिंदुओं पर किया गया है फोकस
अंजन हिल अंडरग्राउंड माइंस एसईसीएल के चिरमिरी क्षेत्र में स्थित है। 6 मई, 2010 को खदान में एक हादसे में 14 श्रमिकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अंजन हिल तथा इसके साथ लगी अंडरग्राउंड माइंस बरतुंगा को बंद कर दिया गया था। अब 12 साल बाद कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा अंजन हिल माइंस को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : कोयला उत्पादन में 6 करोड़ 10 लाख टन की वृ्द्धि, बिजली क्षेत्र में आयात 40 % घट गया
दरअसल कोल इंडिया प्रबंधन कोयले की कमी को पूरा करने की मशक्कत कर रहा है। कोयला मंत्रालय ने 2023- 24 तक एक बिलियन मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। चालू वित्तीय वर्ष में सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। इसी के तहत बंद कोयला खदानों को शुरू करने की कवायद की गई है। बंद खदानों का संचालन निजी हाथों में दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …