केंद्र सरकार ने शनिवार को कोरोना महामारी की वजह से नौकरी गंवाने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन कर्मचारियों की नौकरियां कोरोना महामारी के चलते चली गई हैं, उनका पीएफ 2022 तक सरकार भरेगी।

वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन लोगों का EPFO में रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुलाया, जिनकी यूनिट्स ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन है उन्हीं को यह सुविधा दी जाएगी।