अम्बिकापुर, 07 अगस्त। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की कोयला खदान परसा ईस्ट कांता बासन (PEKB) को ग्रुप एफ में मेगा ओपनकास्ट खदान की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बिलासपुर के एक इंटरनेशनल होटल में 06 अगस्त को खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) की मेजबानी में महानिदेशक धनबाद के मुख्य आतिथ्य में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें खान सुरक्षा महानिदेशक, उपमहानिदेशक, निदेशक सीएमडी (एसईसीएल) द्वारा परसा कांता कॉलरी लिमिटेड (पीकेसी खान सुरक्षा के विभिन्न श्रेणियों में कुल नौ पुरस्कार प्रदान किए गए।
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2022 के लिए गत वर्ष खान सुरक्षा महानिदेशक द्वारा गठित दल के द्वारा सभी प्रतिभागी खदानों का स्थल निरीक्षण किया गया था जिसके मूल्यांकन के आधार पर ग्रुप-एफ के मेगा ओपेनकास्ट माइंस श्रेणी में आरआरवीयूएनएल के पीकेसीएल द्वारा संचालित खुती कोयला खदान को तकनीकी सुरक्षा, पर्यावरण एवं खनन कार्य में ओवरआत प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा पीईबी को माईन्स वर्किंग, डम्प मैनेजमेन्ट, रिक्लेमेशन एवं प्रकाश / रोशनी (इल्यूमिनेशन) में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि ट्रेड टेस्ट में तीन एवं सेफ वर्कर श्रेणी में दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
पीईबी खुली कोयला खदान को दिए गए पुरस्कारों को आरआरवीयूएनएल के प्रतिनिधियों खान एजेंट के मेनेजर, सेफ्टी ऑफिसर तथा अन्य अधिकारियों ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर पीकेसीएल के क्लस्टर प्रमुख श्री मनोज कुमार शाही ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा, ष्यह पुरस्कार सभी के सम्मिलित प्रयासों का नतीजा है जो भविष्य में भी हमें और अधिक व्यवस्थित ढंग से खदान के संचालन हेतु प्रेरणा प्रदान करेगा।ष्
आरआरवीयूएनएल द्वारा खदान संचालन में अपनी उत्कृष्टता साबित करने के साथ-साथ अपने परियोजना प्रभावित ग्रामों में सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार तथा अधोसंरचना विकास के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है। यही क्षेत्र के आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु भी प्रयासरत है, जिनमें शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के लिए संचालित सीबीएससी बोर्ड की निशुल्क माध्यम स्कूल शामिल है। इसके साथ साथ पास के कई सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट उत्थान के तहत पढ़ाई में डिजिटल तकनीक के उपयोग से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि तथा उसके गहन अध्ययन में उत्सुकता का संचालन हो रहा है।