सिंगरौली, 06 मार्च। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के निगाही क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महानिदेशक डीजीएमएस प्रभात कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीएल परिवार की सुरक्षा के प्रति कटिबद्धता प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के रास्ते ही अधिकतम उत्पादकता हासिल हो सकता है। साथ ही उत्पादकता के साथ सुरक्षा एवं व्यवसायिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का भी आवाहन किया।
एनसीएल कर्मियों की नवाचारी सोच की सराहाना करते हुए सुरक्षा नियमावलियों के पालन पर बल दिया। उन्होंने कोयला उद्योग में महिलाओं की भूमिका को और बढ़ाने का आवाहन किया।
इस दौरान सीएमडी, एनसीएल भोला सिंह ने कहा कि सुरक्षा एक सतत सुधारात्मक प्रक्रिया है। एनसीएल की शानदार उपलब्धि में संविदा कर्मियों के योगदान को अद्वितीय बताते हुए उन्होंने तकनीकी प्रयोग व डिजिटल पहल के साथ संविदा कर्मियों के कौशल विकास व कल्याण योजनाओं को नई दिशा देने की बात कही।
देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व इसमें कम्पनी की भूमिका के आलोक में श्री सिंह ने सुरक्षा नियमावलियों का पालन करते हुए उत्पादकता को बढ़ाने पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने एनसीएल प्रबंधन के लिए खदान एव कर्मियों का सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।
एनसीएल के निगाही क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान सुरक्षा स्मारिका का विमोचन भी किया गया।