शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में शनिवार को अमलोरी क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2024 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं सहित सिंगरौली परिक्षेत्र में कार्यरत खनन कंपनियों द्वारा भव्य झाकियाँ प्रस्तुत की गईं।

खनन क्षेत्र में दीर्घकालिक विकास को समर्पित इन अभिनव झकियों के द्वारा 5-G तकनीकी और ड्रोन सर्वे, खदान में कार्य के दौरान मोबाइल निषेध, कार्य के प्रारंभ में सुरक्षा वार्ता का महत्त्व, हल्के वाहन और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग, जीवन रक्षा के लिए कार्यस्थल पर सीपीआर की उपयोगिता, अधिभार स्थिरता और विद्युतीय सुरक्षा जैसे विषयों को बखूबी दर्शाया गया।

  • Website Designing