भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पश्चिम बंगाल से उसके राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजीब बनर्जी और त्रिपुरा के मौजूदा विधायक आशीष दास रविवार को यहां एक मेगा रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस की रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी इस साल जनवरी में भाजपा में शामिल हो गए थे। तृणमूल में फिर से शामिल होने के बाद, उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी गलती थी।
बनर्जी ने कहा, “मैं ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और सभी लोगों से भाजपा में शामिल होने के लिए माफी मांगता हूं। मुझे शर्म आती है और मैं भाजपा में शामिल होने के लिए दोषी महसूस करता हूं। पार्टी (तृणमूल) मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करुं गा।“
अनुसूचित जाति के नेता और उत्तरी त्रिपुरा की सूरमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आशीष दास ने राजीब बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी से तृणमूल का झंडा थाम लिया।
5 अक्टूबर को कोलकाता में ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आशीष दास ने दावा किया था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से त्रिपुरा में लोगों को काफी परेशानी हुई है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छह महीने के भीतर ही करीब पांच बीजेपी विधायक भाजपा का साथ छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इसमें मुकुल रॉय, सौमेन रॉय, विश्वजीत दास, तन्मय घोष, कृष्ण कल्याणी शामिल हैं। पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी भाजपा का साथ छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए।
BJP leader Rajib Banerjee to join TMC today during TMC general secretary Abhishek Banerjee's public meeting in Tripura.
(File photo) pic.twitter.com/TIe2NKbHRL
— ANI (@ANI) October 31, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …