बिलासपुर, 23 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक और कंपनी (122 जवान) ने दस्तक दी है। इन जवानों की तैनाती मेगा प्रोजेक्ट कुसमुण्डा में की जायेगी।
इसके पूर्व अक्टूबर में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक कंपनी (122 जवान) को कुसमुण्डा क्षेत्र में तैनात किया गया था।
यहां बताना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन ने त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स के साथ एमओयू किया है। इसके तहत त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स की एक बटालियन यानी 1007 जवान एसईसीएल को मिलेंगे।
कुसमुण्डा के अलावा एसईसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी त्रिपुरा स्टेट रायफ़ल्स के जवानों की तैनाती होगी। एसईसीएल में पहले से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की तैनाती है। जवानों द्वारा खदानों की सुरक्षा देखी जाती है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …