Apple ने अपने ऑनलाइन इवेंट Time Flies में iPad Air टैबलेट लॉन्च किया। iPad Air में A14 Bionic chip दिया गया है जिससे 4K वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है और भारी से भारी गेम खेला जा सकता है। iPad Air को 5 कलर ऑप्शन सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन, स्काई ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस टैब के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं जिनमें एक मॉडल में सिर्फ Wi-Fi है और दूसरा Wi-Fi+Cellular मॉडल है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 256GB के साथ पेश किया गया है। iPad Air टैब की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन बिक्री के लिए यह अगले महीने से उपलब्ध होगा।
iPad Air में लेटेस्ट Apple Pencil का सपोर्ट दिया गया है, जो मैग्नेटिक तरीके से टैब से अटैच रहेगी। हालांकि, ग्राहकों को Magic keyboard और Apple pencil के लिए अलग से 299 ड़ॉलर देने होंगे। iPad Air में 10.9 इंच का लिक्विड डिस्पले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2360X1640 पिक्सल होगा। यह पूरी तरह से लैमिनेटेड ट्रू टोन सपोर्ट और एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आएगा। इस होमस्क्रीन में कोई फिज़िकल बटन नहीं है। इसमें फेसआईडी कैमरे की जगह टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
A14 Bionic चिपसेटसे लैस
iPad Air में A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5nm चिप के साथ ही 6कोर सीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि यह पुराने जेनरेशन वाले प्रोसेसर की तुलना में 40 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस और 30 प्रतिशत तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगा। यह टैब iPadOS पर रन करेगा। Apple की तरफ से नए iPad Air को 4-कोर GPU के साथ पेश किया गया है। Apple का दावा है कि यह मोस्ट एडवांस्ड चिपसेट है।
iPad Air की कीमत
कैमरे की बात करें तो iPad Air में सेल्फी के लिए 7MP का फेसटाइम एचडी फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसका मेन कैमरा MP का है। iPad Air के Wi-Fi 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,900 रुपये है, जबकि इसके 256 जीबी मॉडल को 68,900 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ Wi-Fi+Cellular 64 जीबी मॉडल की कीमत 66,900 रुपये है और इस वेरिएंट का 256 जीबी मॉडल 80,900 रुपये में मिलेगा।