प्रमुख इलैक्ट्रानिक उत्पाद कम्पनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ट्वीट संदेश में श्री कुक ने हार्दिक स्वागत के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एप्पल कम्पनी भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक असर के बारे में प्रधानमंत्री की परिकल्पना को समझती है। श्री कुक ने कहा कि उनकी कम्पनी देश में निवेश और विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री कुक के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों के बीच विभिन्न विषयों और भारत में टेक्नोलॉजी आधारित हो रहे बदालवों के बारे में चर्चा कर उन्हें प्रसन्नता हुई। यह बैठक मुम्बई में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के शुभारंभ के एक दिन बाद हुई है।