इंटरनेट पर Apple watch की लाइफ सेविंग टेक्नॉलजी एक बार फिर चर्चा में हैं। ऐपल वॉच ने एक बार फिर से एक यूजर की जान बचाने में मदद की है। ये मामला है Ohio के Cleveland का…..
News 5 Cleveland की खबर के अनुसार, एप्पल वॉच इस्तेमाल करने वाले एक यूजर Ken Counihan ने दावा किया है कि ऐपल वॉच की वजह से उनकी जान बची है। Counihan का दावा है कि ऐपल वॉच ने ब्लड में ऑक्सीजन की कमी डिटेक्ट की, वॉच के भेजे अलर्ट से ही उन्हें इसका पता चला और जब जॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि अगर वो सही समय पर नहीं आते तो उन्हें गंबीर बीमारी हो सकती थी ।
News 5 Cleveland की खबर के अनुसार, Ken Counihan अपनी ऐपल वॉच का यूज workout sessions, sleep hours track करने के साथ ही कुथ health indicators को काफी एक्टिवली इस्तेमाल करते थे।
बीते अक्टूबर में वॉच ने उन्हें increased breathing को लेकर अलर्ट किया था। पहले उन्होंने सोचा कि ये कोई मामूली हेल्थ अलर्ट है तो उन्होंने घर जाकर आराम किया। डॉक्टर से कंसल्ट करके उन्होंने कुछ दवाइयां भी ली, लेकिन वॉच ने फिर से उन्हें अलर्ट किया.. ये अलर्ट था उनकी ब्लड ऑक्सीजन को लेकर…
जब वे डॉक्टर के पास दोबारा पहुंचे और प्रॉपर चेकअप कराया तो उनके लंग्स में ब्लड क्लॉट निकला.. डॉक्टर्स की कहना था कि Lungs में ब्लड क्लॉड जानलेवा हो सकता था। अगर वे समय पर नहीं आते तो उनकी जान जा सकती है।
Counihan का इलाज हुआ और अब में मेडिकली ठीक हैं। Counihan ने अपनी जान बचाने का क्रेडिट Apple watch को दिया है।