जम्मू, 11 जून। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक परिषद ने आज जम्मू शहर में सोलर सिटी मिशन के अंतर्गत 200 मेगावाट के ग्रिड आधारित छत पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में जम्मू-कश्मीर में आवासीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की ग्रिड से जुड़ी छत के ऊपर सौर ऊर्जा योजना के दूसरे चरण को लागू करने का निर्णय लिया गया है इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शहर की बिजली की जरूरत पूरी तरह से सौर ऊर्जा से पूरी हो।
परियोजना के तहत, जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी-जेकेईडीए अपने सोलर सिटी मिशन के अंतर्गत एक हजार 40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जम्मू शहर में 50 हजार आवासीय भवनों पर 200 मेगावाट ग्रिड से जुडे छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी। यह परियोजना मार्च, 2024 तक पूरी हो जाएगी और इस संयंत्र से 25 वर्ष तक बिजली उत्पन्न की जा सकेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …