नई दिल्ली, 27 जनवरी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कोविड टीके के रूप में को-वैक्सीन और कोविशील्ड को मिली अनुमति को अपग्रेड कर दिया है।
इसे भी पढ़ें : एडसिल ने वर्ष 2020-2021 के लिए 11.5 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले इन टीकों को आपातकाल में सीमित इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इन्हें वयस्क आबादी में कुछ शर्तों के साथ सामान्य नई दवा के रूप में अनुमति दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
उन्होंने कहा कि इस अनुमति के साथ कुछ शर्तें लगाई गई हैं जिनमें इनके कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण और अन्य प्रोग्राम आधारित आपूर्ति तथा छमाही आधार पर सुरक्षा डेटा जमा करने की प्रक्रिया को जारी रखना शामिल है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …