नई दिल्ली, 02 सितम्बर। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी की सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) पद पर नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें : CIL – Live : जेबीसीसीआई की 6वीं बैठक, MGB पर अटकी गाड़ी
यह मंजूरी केबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी है। सीआईएल प्रबंधन द्वारा आदेश जारी करते ही वे पदभार ग्रहण करेंगे। श्री नागाचारी की नियुक्ति पद संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। वे 28 फरवरी, 2026 अथवा अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय खान बचाव स्पर्धा : CIL की होगी भागीदारी, रेस्क्यू टीम का हुआ चयन, WCL को मिला अवसर
यहां बताना होगा कि लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने इसी साल 16 मार्च को सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए शंकर नागाचारी के नाम की अनुशंसा की थी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …