भारत में अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर का टीजर जारी कर दिया गया है। कंपनी इस स्कूटर को इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। टीजर इमेज में स्कूटर के अगले भाग को दिखाया गया है जिसमे स्कूटर का एलईडी डीआरएल लाइट नजर आ रहा है। इस स्कूटर में दो शार्प एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं।
अप्रीलिया 160 एसएक्सआर साधारण स्कूटरों के अधिक चौड़ी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, स्कूटर के फ्रंट में बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है जो इसके डिजाइन को आकर्षक बनाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एबीएस-सीबीएस, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, बड़ी कम्फर्टेबल सीट दिया जा सकता है।
इसके अलावा इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट ग्लोव बॉक्स, यूएसबी चार्जर, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और बड़ा विंडस्क्रीन दिया जाएगा। कुल मिलकर स्कूटर का डिजाइन और लुक काफी स्पोर्टी होगा।
परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर देश की सबसे पॉवरफुल मैक्सी स्कूटर होगी। इस स्कूटर में 160 cc का इंजन लगाया गया है जो फिलहाल अभी किसी और स्कूटर में उपलब्ध नहीं है।
160 cc के इंजन के साथ यह स्कूटर 11 Bhp पॉवर और 11.6 Nm का टॉर्क प्रदान करेगी। बता दें कि अप्रीलिया अपने 125 cc स्कूटर अप्रीलिया एसआर 125 को बंद करने की योजना बना रही है।
125cc सेगमेंट में कंपनी भारत में एसआर 125 और स्टॉर्म 125 स्कूटर बेच रही है। अप्रिलिया एसआर 125 को बंद करने के पीछे कंपनी ने कारण बताते हुए कहा है कि इन दोनों स्कूटरों की कीमत में काफी ज्यादा अंतर नहीं है। अप्रिलिया एसआर रेंज काफी प्रीमियम है इसलिए कंपनी इस रेंज में केवल एसआर 150 को बेचेगी।
वहीं, 125cc सेगमेंट में अब केवल स्टॉर्म 125 को बेचा जाएगा। भारत में अप्रिलिया एसआर 125, कंपनी की दूसरी स्कूटर है। अप्रिलिया एसआर 150 एक प्रीमियम स्कूटर है और इसका परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है, इसलिए कंपनी एसआर रेंज को प्रीमियम स्कूटर रेंज में बनाए रखना चाहती है।