कोरबा, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में संचालित न्यू कोरबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Korba Super Specialty Hospital) में नियोजित कितने कर्मचारी कुशल और प्रशिक्षित हैं, इसकी जानकारी देने में प्रबंधन असमर्थ है।

इसे भी पढ़ें: न्यू कोरबा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की डिग्रियां सवालों के घेरे में!, क्या मरीज को डॉक्टर की शैक्षणिक योग्यता जानने का अधिकार नहीं?

हॉस्पिटल प्रबंधन अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल, तकनीकी कर्मचारियों की व्यावयसयिक योग्यता की जानकारी नहीं दे पा रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि चिकित्सकों के बाद मरीजों से सीधे संपर्क करने वाली नर्सें राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत हैं या नहीं। नर्सों की भी अलग- अलग केटेगरी होती है। इसमें ANM, GNM, BSc (N), PB BSc, MSc योग्यता प्राप्त नर्सें होती हैं।

हॉस्पिटल के कर्मचारियों की व्यावयसयिक योग्यता सार्वजनिक नहीं होने से ये शंका के दायरे में हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि कुछ कर्मचारी अकुशल और अप्रशिक्षित हो सकते हैं, जो मरीजों के लिए आफत बन सकते हैं।

कोरबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने सेवाएं दे रहे चिकित्सकों की शैक्षणिक योग्यता को भी सार्वजनिक नहीं किया है। हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के नाम सूचीबद्ध जरूर किए गए हैं, लेकिन उनके नाम के आगे उनकी शैक्षणिक योग्यता को नहीं दर्शाया गया है। केवल चिकित्सा पद्धति का उल्लेख किया गया है। जबकि नियम यह कहता है कि हॉस्पिटल में सेवाएं देने वाले समस्त चिकित्सकों का पूरा, उनकी शैक्षणिक योग्यता, प्रदत्त चिकित्सा की पद्धति, चिकित्सक का पता, संपर्क नम्बर, ईमेल दर्शाया जाएगा। कोरबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में लगे बोर्ड पर चिकित्सक के नाम और उनकी चिकित्सा पद्धति का ही उल्लेख है।

इसे भी पढ़ें: न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने इलाज के शुल्क का नहीं है लगाया है डिस्प्ले बोर्ड, ताकि मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा सके

दूसरी ओर यह भी जानकारी मिली है कि न्यू कोरबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अपनी कुछ शाखाओं का संचालन किया जा रहा है। एक ब्रांच हॉस्पिटल के बारे में पता चला है कि यह बेजा कब्जा की जमीन पर बनाए गए भवन पर इसका संचालन हो रहा है।

 

  • Website Designing