नई दिल्ली, 25 फरवरी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा राज्यों में चल रहे चुनावों के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने नगदी सहित 1018.20 करोड़ रुपये का सामान ज़ब्त किया है।
2017 में इन पांच राज्यों में हुए चुनावों में 299.84 करोड़ रुपए की नगदी, शराब एवं अन्य सामानों की बरामदगी हुई थी। इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दल और इसके नेता चुनाव जीतने के लिए अनैतिक तरीकों का किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने 25 फरवरी की स्थिति का एक आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार उत्तर प्रदेश में 307.92 करोड़ रुपए के सामानों की जब्ती हुई है। इसमें 91.30 करोड़ रुपए नगद, 54.08 करोड़ रुपए की शराब, 43.19 करोड़ रुपए के ड्रग्स, 38.32 करोड़ रुपए के बहुमूल्य धातु एवं 81.03 करोड़ रुपए के अन्य सामान शामिल हैं।