नई दिल्ली, 18 जुलाई। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने आज दिल्ली में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन का उद्घाटन किया स्वतंत्रता संग्राम के समय के 75 स्टेशनों और 27 रेलगाडि़यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय रेलवे ने सप्ताहभर चलने वाले समारोह का आयोजन किया है। यह आयोजन 23 जुलाई तक चलेगा।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जन भागीदारी और जन आंदोलन के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव तथा भविष्य के युवा भारत की महत्वाकांक्षाओं को इसमें दिखाया जायेगा।
75 रेलवे स्टेशनों और 27 रेलगाडि़यों को चिन्हित किया गया है। इस दौरान 24 राज्यों के इन 75 स्टेशनों पर क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक, लाईट एण्ड सांउड शो, देशभक्ति गीत और वीडियो फिल्में दिखाई जायेंगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …