बिलासुपर, 15 जून। 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर कर फंसे और 105 घंटे के रेस्क्यू के बाद अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर में दाखिल राहुल की तबीयत बेहतर बताई गई है। हालांकि राहुल को हल्का बुखार है।
इसे भी पढ़ें : राहुल ने जीती 105 घंटे चली जिंदगी की जंग, रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर निकाला, बिलासपुर किया गया रवाना
अपोलो की पीडियाट्रिषियल डा. इंदिरा मिश्रा एवं उनकी टीम राहुल के इलाज में जुटी हुई हैं। डा. मिश्रा राहुल का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें : 105 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग अब खत्म होने की ओर, राहुल रेस्क्यू टीम को देख खुश हुआ, बोरवेल में आ गया था सांप
इधर, आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया, जांजगीर के बहादुर राहुल साहू सोकर उठ गए हैं। उन्होंने नाश्ता भी कर लिया है उन्हें हल्का सा बुखार है, बाकी ठीक है।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : 104 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग अब खत्म होने की ओर, रेस्क्यू टीम को राहुल की दिखी झलक
मुख्यमंत्री ने कहा, यह जीत सिर्फ़ राहुल की ही नहीं बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ की जीत है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी ने अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा का पालन किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी खुले बोरवेल को बंद करने के आदेश दे दिए हैं जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घटे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …