बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto India ने आज अपनी प्रीमियम बाइक Bajaj Dominar 400 को फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Bajaj Dominar 400 के इस नए वैरिएंट को 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है।
नई Bajaj Dominar 400 में फ़ैक्टरी-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें अतिरिक्त फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसमें पहले से ज्यादा लंबा वाइजर, हैंड गार्ड, पिलियन बैक-रेस्ट और लगेज कैरियर जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अगले वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की कर रही तैयारी
इसमें इंटीग्रेटेड मेटल स्किड प्लेट, नए लेग गार्ड और सैडल स्टे के साथ इंजन बैश प्लेट का भी फीचर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस अपडेटेड मोटरसाइकिल पर नेविगेशन स्टे दिया गया है, जिससे राइडर इस मोटरसाइकिल पर अपनी एक नेविगेशन डिवाइस को अटैच कर सकता है।
इसके अलावा मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का भी विकल्प दिया गया है। नई Bajaj Dominar 400 में सैडल स्टे के अलावा सभी एक्सेसरीज स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें किए गए बदलाव सिर्फ इसके नए एक्सेसरीज़ पैक तक ही सीमित हैं।
मैकेनिकल स्तर पर कंपनी ने Bajaj Dominar 400 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा Bajaj Dominar 400 का 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 39.42 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।
इसके अलावा कंपनी ने इसके हार्डवेयर को भी इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा है। इस प्रकार फैक्ट्री-फिटिंग टूरिंग एक्सेसरीज के साथ नई Bajaj Dominar 400, 43 मिमी अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट सेटअप के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें : Rs 1 में 1 km चलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
बता दें कि Bajaj Dominar 400 को कंपनी सिर्फ दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में बेच रही है। इसके अलावा Bajaj Auto अपनी नई Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी नई-जनरेशन Bajaj Pulsar को आगामी 28 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने लॉन्च के पहले इस बाइक का एक टीजर वीडियो हाल ही में जारी किया था। माना जा रहा है कि यह नई Bajaj Pulsar नए 250cc इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बाइक को दो वर्जन में पेश किया जाएगा, जिसमें पहला नेकेड और दूसरा सेमी-फेयर्ड हो सकता है। टीजर वीडियो में जिस बाइक को दिखाया गया है, वह एक सेमी-फेयर्ड मॉडल है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …