बोकारो, 31 जुलाई। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) ने निदेशक कार्मिक, सेल कारपोरेट कार्यालय को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टी को सेल (SAIL) कारपोरेट, सीएमओ में कार्यरत अनाधिशासी कर्मचारियों तथा सेल अधिकारी वर्ग की तर्ज पर लागू करने की मांग की है।

सेल कारपोरेट कार्यालय तथा केंद्रिय विपणन संगठन में सेल अधिकारी तथा अनाधिशासी कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टि लगभग एक समान हैं जबकि संयंत्रो में भारी अंतर है।

सेल की सभी यूनिट का स्टैण्डिंग ऑर्डर अलग- अलग होने के कारण सेल की सभी यूनिट में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मियों की छुट्टियों मेंं भी अंतर है। बोकारो इस्पात संयंत्र में अधिकारी तथा कर्मचारी वर्ग की छुट्टियों में भारी अंतर है।

एक आश्चर्यजनक तथ्य यह भी है कि सेल की सभी यूनिट में अधिकारी वर्ग की छुट्टी एक समान है तो गैर कार्यपालक कर्मचारियों के मामले में सेल की सभी यूनिट्स में लागू छुट्टी अलग- अलग है।

यूनियन ने अपने पत्र में छुट्टियों में किए जा रहे व्यापक भेदभाव को खत्म कर बोकारो इस्पात संयंत्र मे कार्यरत अनाधिशासी कर्मियों को भी सेल कारपोरेट कार्यालय, सीएमओ या सेल अधिकारी वर्ग की तर्ज पर छुट्टियाँ देने की मांग की है।

बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि जब कार्यस्थल एक है, कार्य की प्रकृति एक है तो छुट्टियों में भेदभाव करना पुर्णतः अनुचित है। सेल कारपोरेट कार्यालय द्वारा सभी यूनिट्स के लिए सेल स्तरीय भी विज्ञापन निकाला जा रहा है। अतः सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान छुट्टी की व्यवस्था होना जरूरी है।

 

  • Website Designing