कोरबा, 09 अगस्त। वेदांता समूह (Vedanta Group) की भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में लगभग एक लाख 46 हजार टन एल्यूमिनियम का उत्पादन किया। जबकि टारगेट एक लाख 45 हजार टन का था। इस अवधि में कंपनी ने एक लाख 39 हजार 341 टन एल्यूमिनियम की बिक्री की।

इसे भी पढ़ें : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने जिंक को बताया नया लिथियम

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको की एल्यूमिनियम उत्पादन (Aluminium Production) क्षमता 5.70 लाख टन सालाना है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कंपनी ने क्षमता से अधिक 5.84 लाख टन उत्पादन दर्ज किया था। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बालको ने 1,45,677 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम का उत्पादन किया।

अप्रेल से जून, 2024 तक का माहवार उत्पादन एवं बिक्री का आंकड़ा :

अप्रेल

उत्पादन : 47,970 मीट्रिक टन
बिक्री : 45,105 मीट्रिक टन

मई

उत्पादन : 49,632 मीट्रिक टन
बिक्री : 48,599 मीट्रिक टन

जून

उत्पादन : 48,075 मीट्रिक टन
बिक्री : 45,637 मीट्रिक टन

  • Website Designing