नई दिल्ली, 29 जून। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) ने बर्रा कोल ब्लॉक (Barra Coal Block) के लिए बोली जमा की है।

बर्रा कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले खरसिया तहसील में स्थित है। 31.50 स्क्वायर किलोमीटर में फैले इस कोल ब्लॉक में 900 मिलियन टन (MT) कोयला भंडारित है।

इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल माइनिंग : 24 कोल ब्लॉक के लिए 31 कंपनियों से 38 बोलियां मिलीं, वेदांता, बालको, जिंदल, एनएलसी भी दौड़ में, देखें लिस्ट :

बर्रा कोल ब्लॉक के लिए केवल बालको ने ही बोली प्रस्तुत की है। अन्य कंपनियों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई।

यहां बताना होगा कि बालको को अनुबंध के अनुरूप एसईसीएल से कोयला नहीं मिल रहा है। बालको के पास चोटिया कोल ब्लॉक है, लेकिन यहां से कंपनी की कोयले की जरूरत पूरी नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें : NMDC के नगरनार स्टील प्लांट की बिक्री तैयारी, जिंदल- टाटा- वेदांता जैसी कंपनियां ले सकती हैं रूचि

कोयला मंत्रालय द्वारा 122 कोल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया 30 मार्च, 2022 को शुरू की गई थी। तकनीकी बोलियां 28 जून को नई दिल्ली में बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली गईं।

इनमें 24 कोल ब्लॉक के लिए 31 कंपनियों द्वारा 38 बोलियां जमा की गई हैं। बोलियों का परीक्षण 29 जून से 20 जुलाई तक होगा। 21 जुलाई से ई- नीलामी शुरू होगी।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing