अदानी पावर के गोड्डा संयंत्र से बृहस्पतिवार रात को बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड- बीपीडीबी को 450 मेगावॉट बिजली मिली। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने बताया है कि बाद में इसे बढ़ाकर 750 मेगावाट कर दिया गया।
बीपीडीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया है कि गोड्डा संयंत्र से बिजली की आपूर्ति मांग के अनुसार धीरे-धीरे बढ़ेगी। प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश को गोड्डा संयंत्र से गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। बृहस्पतिवार से व्यावसायिक आपूर्ति शुरू होने से पहले, झारखंड के गोड्डा में अदाणी पावर प्लांट ने 14 दिनों तक कामकाज की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। इस दौरान व्यस्त समय में 72 घंटे तक निर्बाध आपूर्ति का परीक्षण किया गया।
अदानी पावर और बीपीडीबी ने परीक्षण से पहले ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा कर लिया। पावर ग्रिड कंपनी ऑफ बांग्लादेश- पीजीसीबी ने अदानी पावर के गोड्डा संयंत्र से बिजली प्राप्त करने के लिए चपाईंनवाबगंज सीमा से बोगरा उपकेंद्र तक 134 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया था।
बांग्लादेश वर्तमान में भारत से 1,160 मेगावाट बिजली का आयात कर रहा है। इसे पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर से कुश्तिया के भेरमारा के माध्यम से एक हजार मेगावाट और त्रिपुरा में सूर्यमोनी से कोमिला डेली के माध्यम से 160 मेगावाट बिजली प्राप्त हो रही है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ बांग्लादेश का सीमापार विद्युत व्यापार है।