धनबाद (IP News). भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के केन्द्रीय चिकित्सालय (कोविड-19 हॉस्पिटल) धनबाद के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. प्यारा मासिहा टोपनो और डॉ. ठाकुरमणि ने कोरोना वाइरस से संक्रमित मरीज़ों का उपचार एवं देखभाल के साथ ही शोध पत्र भी लिखा है। ये शोध पत्र इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ साईंटिफिक रिसर्च (International Organisation of Scientific Research (IOSR)) द्वारा प्रकाशित जर्नल में लिखे गए हैं। लिखे गए शोध पत्र के विषय हैं :

1. हाइपरट्राइग्लिसेरिडेमिया एनअदर कॉज़ ऑफ एक्यूट पैन्क्रियाटाईटिस (Hypertriglyceridemia another cause of acute pancreatitis)

2. रेसिस्टंट हाइपरटेंशन इन ए पेशंट व्हाइल “इंसिडेंटल रीनल अर्ट्ररी स्टेनोसिस” (Resistant Hypertension in a patient while “Incidental Renal Artery Stenosis”)

3. लफ्टर इंडयूस्ड सिनकोप (Laughter induced syncope)

  • Website Designing