नई दिल्ली, 25 नवम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनियां भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) एवं सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) आईपीओ (IPO) के लिए डीआरएचपी दाखिल करेंगी।

सीआईएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने एक साक्षात्कार में इसकी जानकारी दी है। श्री प्रसाद ने बताया कि दोनों सहायक कंपनियों के लिए बैंकरों/बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) की नियुक्ति के लिए निविदा पूछताछ शुरू की है। वर्तमान में प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जा रहा है। दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह तक बैंकरों/बीआरएलएम का चयन हो जाने के बाद, हम अन्य प्रमुख कानूनी, कर, लेखा और तकनीकी मध्यस्थों की नियुक्ति करेंगे। इन संस्थाओं के माध्यम से, हम अपनी उचित परिश्रम प्रक्रिया पूरी करेंगे और चालू वित्त वर्ष के दौरान डीआरएचपी दाखिल करने की योजना बना रहे हैं।

बताया गया है कि दोनों कंपनियों द्वारा 2025 में लिस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। बीसीसीएल एवं सीएमपीडीआई को लिस्टिंग करने के लिए निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की मंजूरी मिल गई है। सीआईएल द्वारा अपनी सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध करने की चर्चा काफी समय से बाजार में चल रही है।

बीसीसीएल ने वित्त वर्ष 2023- 2024 में 14,507 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। बीसीसीएल का पीएटी 1564 करोड़ रुपए रहा है। इसी तरह सीएमपीडीआई ने वित्त वर्ष 2024 1770 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया था।

क्या है डीआरएचपी

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) एक प्रारंभिक दस्तावेज है जिसे आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) या सार्वजनिक निर्गम शुरू करने का इरादा रखने वाली कंपनी द्वारा विनियामक निकायों के साथ दायर किया जाता है। डीआरएचपी में कंपनी के व्यवसाय, संचालन, वित्तीय प्रदर्शन और संभावनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी होती है।

  • Website Designing