नई दिल्ली, 31 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) बोर्ड मीटिंग में लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया। बोर्ड की यह बैठक शनिवार को श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में हुई थी।
इसे भी पढ़ें : Coal India : चार अफसर बनेंगे ED, चयन बोर्ड ने की अनुशंसा
बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की। बैठक में जानकारी दी गई कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बीसीसीएल ने करीब 112 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समान अवधि में कंपनी 300 करोड़ रुपए के घाटे में थी। वित्त वर्ष 2021-22 में बीसीसीएल को करीब 119 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
बोर्ड मीटिंग में कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया। बंद व नई परियोजनाओं को चालू करने, गुणवत्तापूर्ण कोल डिस्पैच के साथ ही वाशरी से अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें : 8 राज्यों के 43 और कोल ब्लॉक्स की होगी नीलामी, कोयला मंत्रालय ने की लिस्टिंग, देखें सूची :
बैठक में कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी बी बीरा रेड्डी, बीसीसीएल के डीपी पीवीकेआरएम राव, डीटी संजय कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …