धनबाद, 17 अगस्त। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) सीएमडी समीरन दत्ता के दूरदर्शी नेतृत्व में धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत निरंतर जन कल्याण के अनेक कार्य कर रहा है।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join
इसी क्रम में कंपनी द्वारा धनबाद जिले के टुंडी ब्लॉक के पोखरिया स्थित, शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक हाई स्कूल में एक नवनिर्मित पुस्तकालय भवन बनवाकर विद्यालय को सौंपा गया है। स्थानीय विधायक के अनुरोध और क्षेत्रीय आवश्यकता देखते हुए वर्ष 1965 में स्थापित इस विद्यालय में बीसीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत ₹ 29.00 लाख की लागत से पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया है।
कंपनी के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया ने स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थित में इस नवनिर्मित पुस्तकाल भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्रीमती अमृता सिंह, बीडीओ, टुंडी ब्लॉक, श्री मदन चौधरी, प्रभारी, टुंडी पुलिस स्टेशन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुस्तकालय भवन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंप दिया गया।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join
कार्यक्रम में बीसीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री बिद्युत साहा और उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री रमैया ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें भविष्य में अन्य जरूरी मदद का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया।