धनबाद, 26 दिसम्बर। बीसीसीएल (BCCL) ने धनबाद में अनुकंपा रोजगार शिविर 2.0 का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने पात्र लाभार्थियों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार के लिए 117 स्वीकृति पत्र वितरित किए, जिससे जरूरत के समय परिवारों को सहायता देने के लिए बीसीसीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय और निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रामैया की उपस्थिति रही, जिन्होंने लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। यह पहल कर्मचारी कल्याण के प्रति बीसीसीएल के समर्पण और उनके परिवारों को दिए जाने वाले समर्थन को दर्शाती है।

  • Website Designing