कोविड-19 गतिविधियों, तैयारियों और कार्मिक निदेशालय से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए बीसीसीएल निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआरएम राव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों ने अपनी टीमों के साथ अपने-अपने कार्य-स्थलों से भाग लिया।
जागरूकता अभियान के माध्यम से कार्यस्थल पर कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन, कोविड -19 के कारण मरने वाले कर्मचारियों के वैध आश्रितों को सेवांत बकाया की सुविधा, चिकित्सा से संबंधित बुनियादी ढांचे आदि से संबंधित चल रही कई गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्मचारियों का टीकाकरण, आवास आवंटन, परियोजना प्रभावितों के बच्चों को सिपेट (ब्प्च्म्ज्) के माध्यम से प्लास्टिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण की सुविधा आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण मामलों की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
श्री राव ने सभी क्षेत्रों को सलाह दी कि वे पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखें और यथावश्यक जरूरतों को तत्काल पूरा करें। उन्होंने कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी मामलों में मुख्यालय से पूरी सहायता का आश्वासन दिया।
श्री राव के अलावा एस.एन. सिन्हा, महाप्रबंधक (का. एवं औ. सं.), एम. बिरुआ, तकनीकी (सचिव), सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशासन), एस.के. पांडे, उप महाप्रबंधक (कर्म. स्था.), डॉ. सुजाता होता, सीएमएस प्रभारी (प्रशासन) आदि भी बैठक में उपस्थत थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …