रांची, 30 जून। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोयला नगर स्थित जुबली हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने की।
सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारियों को सीएमडी के साथ मंच पर उपस्थित मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक (कार्मिक), उदय अनंत कावले, निदेशक (तकनीकी), राकेश कुमार सहाय, निदेशक (वित्त) तथा अमन राज, मुख्या सतर्कता पदाधिकारी द्वारा शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया गया। सीएमडी, बीसीसीएल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले सभी वरिष्ठ कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और कंपनी की तरक्की में उनके विशेष योगदान एवं अथक सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ 30 जून को ही कंपनी के निदेशक (तकनीकी-संचालन) संजय कुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके सम्मान में सीएमडी समीरन दत्ता के साथ सभी निदेशक गणों ने उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना के साथ शुभकामानाएं दीं और बीसीसीएल के उत्कृष्ट प्रदर्शन में उनके योगदान की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल ने अपनी स्थापना के बाद से अप्रैल-जून तिमाही में पहली बार सर्वाधिक कोयला उत्पादन, सर्वाधिक ओबीआर और सबसे ज्यादा कोयला प्रेषण का अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है। इसमें निदेशक (तकनीकी) के रूप में संजय कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा है।
कार्यक्रम में बिद्युत साहा, महाप्रबन्धक (कार्मिक/औ.सं.), डी.के. बेहरा, महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना), सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) आदि के साथ ही बीसीसीएल के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री उदयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) ने किया।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी:
1. संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी), उत्पादन
2. सुनील निगम, महाप्रबंधक (समन्वय), कोयला भवन
3. ब्रिजेश कुमार, महाप्रबंधक, (उत्खनन), कोयला भवन,
4. अरविन्द शंकर करन, मुख्य प्रबंधक (कोयला प्रोसेसिंग)
5. ए के साहा, मुख्य प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी)
6. समीर सुतार, प्रबंधक (सर्वेक्षण), कोयला भवन
7. शिव कुमार श्रीवास, सहायक प्रबंधक (खनन), पश्चिमी झरिया क्षेत्र, मूनिडीह
8. महेश दास, सब-ओर्डीनेट अभअरुण कुमार दास, सब-ओर्डीनेट अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिकी), कतरास क्षेत्र
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी:
1. लोकेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक, सीएमडी सचिवालय
2. सुरेश प्रसाद, फोरमैन इंचार्ज, मुख्यालय
3. राम कृष्ण यादव, पर्यावरण विभाग, कोयला भवन मुख्यालय
4. राम केवल तिवारी, मेकेनिकल फिटर, मुख्यालय
5. अनवर हुसैन, लिफ्ट आपरेटर, मुख्यालय
6. जितेन्द्र कुमार चौधरी, सामान्य मजदूर, मुख्यालय