भोपाल, 15 मार्च। मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार द्वारा शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की दर में जुलाई, 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वित्त विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
देश भर में शनिवार 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगाई जा सकती है। इसके पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। मध्य प्रदेश में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब उन्हें 46 फीसदी की दर से भुगतान किया जाएगा। अब तक कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था।