सस्ता घर खरीदने का बेहतर मौका, 10 साल में अब सबसे कम हुई होम लोन की दर, ये बैंक दे रहे हैं ऑफर

त्योहारों के मौसम में अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस दौरान कई बैंकों के अलावा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन की दरें कम कर दी हैं।

त्योहारों के मौसम में अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस दौरान कई बैंकों के अलावा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन की दरें कम कर दी हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस सबसे सस्ता होम लोन ऑफर कर रहे हैं। घरों की डिमांड बढ़ने और फेस्टिव टाइम के कारण बैंकों ने होम लोन की दरें कम की है। ये दरें बीते 10 साल में सबसे कम दरें हैं।

इसे भी पढ़ें : मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत यूपी में TATA एयरबस का लगेगा प्लांट, केंद्र से हुई 22 करोड़ रुपये की डील

LIC Housing Finance ने घटाई होम लोन की दरें

LIC Housing Finance ने त्योहारों पर घर खरीदने वाले ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए होम लोन की दर घटाकर 6.66 फीसदी कर दी है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में 50 लाख रुपये तक के होम लोन की द 6.66 फीसदी कर दी थी। अब LIC Housing Finance ने लोन की रकम को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी है। LIC Housing Finance ने कहा कि यह दर 700 या उससे अधिक के सिबिस स्कोर वाले सभी लोन लेने वाले लोगों को इस 6.66 फीसदी की दर पर लोन मलि जाएगा। यह लोन 22 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक लिये गए होम लोन पर ही लागू होगी।

HDFC ने घटाई होम लोन की दर

देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की दरों में कटौती का एलान किया है। जिसके तहत ग्राहक 6.70 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन ले सकेगे। बतातें चले कि कंपनी की तरफ से दी जाने वाली यह ब्‍याज दरें 20 सितंबर 2021 से लागू हो गईं। यह स्‍पेशल स्‍कीम 31 अक्‍टूबर 2021 तक उपलब्‍ध रहेगी।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने घटाईं ब्याज दरें

पब्लिक सेक्टर की लीडर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 50 लाख से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कमी करते हुए उसे 6.60 फीसदी कर दिया है। त्योहारों के मौसम के दौरान पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शुरू किए गए कई ऑफर के तहत पीएनबी ने 50 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की कटौती की है। इसमें कहा गया पीएनबी ने घोषणा की है कि अब कितनी भी राशि का होम लोन 6.60 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने घटाई होम लोन की दर

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपनी होम और कार लोन की दरों पर छूट का ऐलान किया। बैंक ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए यह ऐलान किया है। बैंक ने बताया कि वह होम और कार लोन की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 पर्सेंट का छूट ऑफर कर रही है। बैंक होम लोन की प्रॉसेसिंग पर भी छूट दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन की दरें अब 6.75 पर्सेंट और कार लोन की दरें 7.00 पर्सेंट से शुरू हैं।

SBI ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत की है। SBI ने होम लोन पर ब्याज दर को कम कर दिया है। इसके साथ ही SBI ने अपनी पहल की शुरुआत करते हुए सिर्फ 6.70 फीसदी की दर पर क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन मुहैया कराने का ऑफर दिया है। इसमें लोन की राशि चाहे जितनी हो। इससे पहले 75 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 7.15 फीसदी की दर से भुगतान करना पड़ता था। फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत के साथ ही अब लोन लेने वाले ग्राहक 6.70 फीसदी की न्यूनतम दर से होम लोन ले सकते हैं। कुल मिलाकर अगर 75 लाख का लोन 30 साल के लिए है तो करीब 8 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी।

इसे भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आएगा बदलाव, जानें क्यों है जरूरी

कोटक महिंद्रा बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया है। अब होम लोन की ब्याज दरों में 15bps यानी 0.15 फीसदी घटाकर 6.65 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। यह नई दरें 10 सितंबर 2021 से लागू होंगी और 8 नवंबर 2021 को खत्म हो जाएंगी।

 

  • Website Designing