भारत बॉयोटेक ने कहा- कोवैक्‍सीन बच्‍चों के लिए चरण दो और चरण तीन के अध्ययन में सुरक्षित

भारत बायोटेक का यह बयान औषधि महानियंत्रक द्वारा 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए को-वैक्सीन टीके की मंजूरी दिए जाने के बाद आया है।

भारत बायोटेक ने कहा है कि उसका कोविड रोधी टीका- को-वैक्सीन चरण-दो और चरण-तीन के परीक्षणों में, दो से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित पाया गया है। सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए को-वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी पहले ही दे चुकी है।

भारत बायोटेक का यह बयान औषधि महानियंत्रक द्वारा 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए को-वैक्सीन टीके की मंजूरी दिए जाने के बाद आया है। नियामक को सलाह देने वाली विशेषज्ञ समिति ने दो वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के बच्चों के लिए को-वैक्सीन टीके के इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing