भिलाई, 11 अगस्त। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Stel PLant) को पत्र लिखकर सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों को भी मोबाइल सेट, सीम, रिचार्ज एवं इंटरनेट पैक की सुविधा देने का मांग की है।

इसे भी पढ़ें : सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड : CPRMS- NE में किया गया संशोधन

अपने पत्र में यूनियन ने लिखा है कि सेल को एक निजी ऑनलाइन संस्था द्वारा “ग्रेट प्लेस ऑफ वर्क “ की उपाधि से विभूषित किया गया है। स्वभाविक है कि ग्रेट वर्क प्लेस तभी माना जा सकता है जब उसमें कार्यरत सभी कार्मिको को एक समान सुविधा उपलब्ध कराई जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 13,000 गैर कार्यपालक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो पुरे मनोयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा कर रहे हैं। कार्यस्थल पर संयंत्र की सेवा हेतु वो वर्षों से अपना निजी मोबाइल, इंटरनेट का उपयोग भी कर रहे हैं। 2012 वेज रीविजन समझौते में सभी कार्मिकों को “नीड बेस्ड“ के आधार पर मोबाइल की सुविधा देने का जिक्र किया गया था। “नीड बेस्ड“ शब्द के आधार पर कुछ खास कर्मचारियों जैसे वरिष्ठ अधिकारीगणों के ड्राइवर, ऑफिस स्टॉफ को ही मोबाइल- सीम एवं रिचार्ज की सुविधा दी गई है।

जबकि इसके विपरित सभी अधिकारी वर्ग (ई 1 से लेकर ई 9 ग्रेड तक) को बगैर “नीड“ का पता लगाए ही मोबाइल सेट, सीयूजी मोबाइल सीम, रिचार्ज, इंटरनेट पैक, लैप टॉप/ कंप्युटर, प्रिंटर, फ्री वाई फाई आदि की सुविधा दी जा रही है। एक संस्थान मे पद और कद देखकर सुविधा मे अंतर करना न तो नैतिक दृष्टि से सही है तथा न ही संवैधानिक दृष्टि से भी सही है।

बीएसपी गैर कार्यपालक कर्मचारी विभाग तथा संगठन के कार्य के लिए अपने पैसे से खरीदे गए मोबाइल सेट- सीम, इंटरनेट पैक, कॉलिंग पैक का उपयोग कर रहे हैं। जिसमें अपने अधिकारियों तथा साथी कार्मिकों से संपर्क करना, मैसेज देना, बायोमेट्रिक अटेंडेस देना, आरएफआईडी एप, अस्पताल एप, पर्सनल विभाग का एप, नगर सेवा शिकायत पोर्टल, पेंशन पोर्टल, एनपीएस, पे स्लीप पोर्टल आदि का उपयोग है।

इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने 24,657 करोड़ लागत की 8 नई रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी

बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि “कंपनी पॉलिसी “ को सभी कार्मिको पर एक समान लागू करने के लिए हमारी यूनियन मांग कर रही है। सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों को मोबाइल सीम, मोबाइल सेट, कॉलिंग/इंटरनेट पैक सहित, फ्री वाई फाई (आवास और कार्यस्थल ) की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

  • Website Designing