सेल-भिलाई स्टील प्लांट की यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) ने जून, 2021 के महीने में फिनिष्ड रेल, प्राइम रेल और लॉन्ग रेल का अपना सर्वश्रेष्ठ जून उत्पादन दर्ज किया है।
मिल ने अप्रैल से जून 2021 की अवधि में प्राइम रेल और लॉन्ग रेल एवं फिनिष्ड रेल के उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही (क्यू1) उत्पादन का नया रिकाॅर्ड दर्ज किया है। गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट ने भारतीय रेलवे की नए ग्रेड और प्रोफाइल की मांग को पूरा करने के लिए अपने पूरे रेल उत्पादन को यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल दोनों से यूटीएस 90 ग्रेड के स्थान पर आर 260 ग्रेड रेल एवं नई 60ई1 प्रोफाइल का उत्पादन किया जा रहा है।
यूआरएम ने अपना सर्वश्रेष्ठ जून का कीर्तिमान बनाते हुए फिनिश्ड रेल उत्पादन 58,155 टन दर्ज किया, जो कि जून, 2020 में किये गये 54,767 टन के उत्पादन से अधिक है। मिल ने प्रथम तिमाही में 1,55,975 टन उत्पादन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड दर्ज किया।
यूआरएम ने अपना सर्वश्रेष्ठ जून माह का प्राइम रेल उत्पादन करते हुए 52,845 टन का नया कीर्तिमान दर्ज किया, जोकि जून, 2020 में किये गये 48,883 टन रेल से कहीं अधिक है। यूआरएम ने प्रथम तिमाही में 1,37,252 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन करते हुए नया रिकाॅर्ड बनाया।
यूआरएम ने जून माह में अपना उच्चतम लांग रेल उत्पादन का कीर्तिमान बनाते हुए 48,142 टन की रिकाॅर्ड रोलिंग की, जो कि जून, 2020 में 44,565 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के मुकाबले अधिक है। यूआरएम ने प्रथम तिमाही में 1,24,697 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ लांग रेल उत्पादन रिकाॅर्ड दर्ज किया।
संयंत्र ने अपने दोनों रेल मिल से जून माह में सर्वश्रेष्ठ 56,276 टन लंबी रेल का रिकाॅर्ड उत्पादन दर्ज किया, जबकि पिछले जून, 2020 में 54,793 टन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया था। संयंत्र ने अप्रैल-जून, 2021 के अवधि में अपनी यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल अर्थात दोनों मिलों से 1,36,032 टन लांग रेल का उच्चतम उत्पादन कर नई ऊंचाई दर्ज की है।
जबकि यूआरएम द्वारा जून, 2021 तक 60ई1 प्रोफाइल में 1 लाख टन से अधिक आर-260 ग्रेड रेल का उत्पादन और प्रेषण किया गया है, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से ग्रेड आर-260 की 60ई1 प्रोफाइल के साथ प्राइम रेल का उत्पादन 36,279 टन किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …