भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 बिरादरी ने पर्यावरण बचाने की एक अनुठी पहल को अंजाम दिया। सिंटर प्लांट-3 में 20 साल पुराने विशाल बरगद के पेड़ को स्थानांतरित कर अन्य स्थान पर पुनः लगाने की एक अनुकरणीय पहल की। पेड़ बचाने की इस मुहिम की साक्षी बनी सेल चेयरमेन श्रीमति सोमा मण्डल। सेल अध्यक्ष श्रीमति मण्डल के कर-कमलों से इस विषाल बरगद के पेड़ को नये स्थान पर पुनः रोपित किया गया।
इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के नेफेड ने स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल लॉन्च किया
इस अवसर पर सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) हरिनन्द राय, बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित संयंत्र के संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3) एस वी नंदनवार तथा एसपी-3 के कार्मिक व अधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि यह पेड़ मूल रूप से एसपी-3 के कच्चे माल क्षेत्र में आरएमपी एराइजिंग बिल्डिंग के पीछे स्थित था। आरएमपी एराइजिंग बिल्डिंग के पीछे के खुले क्षेत्र को छत से कवर करने की योजना बनाई गई थी ताकि बारिश के मौसम में आरएमपी एराइजिंग को गीला होने से रोका जा सके। इस छत के निर्माण में मुख्य बाधा यह वृक्ष था, जो उस स्थान पर स्थित था जहाँ छत के स्तंभों में से एक को खड़ा किया जाना था। एसपी-3 के सामने पेड़ को काटने या पेड़ को एक नए स्थान पर स्थानांतरित करने के केवल दो विकल्प मौजूद था।
मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3) एस वी नंदनवार के कुशल मार्गदर्शन में एसपी-3 बिरादरी ने इस 20 साल पुराने पेड़ को स्थानांतरित करने की इस चुनौतीपूर्ण परियोजना को हाथ में लिया। इस हेतु एक विsशाल गड्ढा खोदा गया और पेड़ के चारों ओर की मिट्टी को 3 दिनों तक नम किया गया। ओमेगा क्रेन की मदद से पेड़ को सहारा देते हुए उठाया गया। पेड़ को निकालते समय उसके जड़ों और आसपास की मिट्टी के गुच्छों को अक्षुण्ण रखने का विशेष ध्यान रखा गया। पेड़ को ट्रेलर की मदद से हटाकर एसपी-3 स्थित सिंटर भवन के सामने नए गड्ढे में लगाया गया। इस प्रकार एसपी-3 बिरादरी ने इस अनूठी पर्यावरण पहल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया: हर साल 5 फीसदी कामगारों की होगी छंटनी, घाटे वाली कोयला खदानें भी होंगी बंद
सेल के अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल एवं सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) हरिनन्द राय ने एसपी-3 टीम के रचनात्मक प्रयास और टीम भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …