रायपुर, 02 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट (semiconductor plant) का भूमिपूजन 11 अप्रेल को नवा रायपुर, अटल नगर में होने जा रहा है। बुधवार को रायपुर में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (Polymatech Electronic) कंपनी के एमडी और डायरेक्टर ने भेंट कर सेमीकंडक्टर प्लांट की जानकारी दी।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि इस संयंत्र के स्थापित होने से आईटी सेक्टर में प्रदेश में रोज़गार के अवसर अधिक से अधिक सृजित होंगे। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बनी नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में सभी सेक्टर के उद्योग लगाने के लिए तेजी से रुचि ले रहे हैं।

पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट 2024 कार्यक्रम के दौरान भारत में अपना दूसरा प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी। राज्य से 40% पूंजी सब्सिडी द्वारा समर्थित यह नई सुविधा तेजी से आगे बढ़ रही 5G और 6G तकनीकों के लिए उन्नत सेमीकंडक्टर चिप्स और बेस स्टेशनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

यह परियोजना, जो ₹1,143 करोड़ के महत्वपूर्ण निवेश का प्रतिनिधित्व करती है, का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर और दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

पॉलीमेटेक का नया प्लांट गैलियम नाइट्राइड (GaN) सेमीकंडक्टर चिप्स के उत्पादन में विशेषज्ञता प्राप्त करेगा, जो उच्च आवृत्ति 5G और 6G संचार के लिए महत्वपूर्ण तकनीक है। इन चिप्स का उपयोग बेस स्टेशनों में किया जाएगा जो अगली पीढ़ी के दूरसंचार बुनियादी ढांचे के लिए केंद्रीय हैं। प्लांट में इन चिप्स के लिए उन्नत पैकेजिंग भी शामिल की जाएगी, जिसमें शुरुआती निर्माण को आउटसोर्स किया जाएगा जब तक कि ग्रेनोबल, फ्रांस में पॉलीमेटेक की अपनी फाउंड्री चालू नहीं हो जाती।

कार्डिफ़, यूके स्थित कंपनी सिम्पली आरएफ के साथ सहयोग से वैश्विक सेमीकंडक्टर विनिर्माण में भारत की क्षमताओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

  • Website Designing