गुजरात, भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के बतौर शपथ ली। गांधीनगर स्थित राजभवन में दोपहर करीब दो बजकर, 20 मिनट पर उन्होंने इस पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने गुजरात के पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
उल्लेखनीय है कि विजय रुपाणी के शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके पश्चात रविवार शाम राजभवन जाकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया था।
शपथ से पहले भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह पहले घर में ही भगवान की पूजा की। पूजा के बाद, वे थलतेज में साईं बाबा के मंदिर गए और उनका आशीर्वाद लेने के बाद सुरधरा सर्कल के पास नितिन पटेल के घर पहुंचे थे। फिर बाद में मनोनीत सीएम मेमनगर के स्वामीनारायण मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने गाय की भी पूजा की।
निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे भूपेंद्र भाई पटेल
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विजय रूपाणी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी ने अपने पांच वर्षों के दौरान अनेक जनहितैषी कदम उठाए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।”
भूपेंद्र पटेल के बारे में…
- भूपेंद्र पटेल पहली बार विधायक बने हैं, जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को चुनाव में सबसे बड़े अंतर के साथ 1,17,000 वोटों से हराकर घाटलोडिया सीट जीती थी।
- भूपेंद्र पटेल पहले किसी मंत्रालय में नहीं थे, लेकिन, वे 2015 से 2017 के बीच अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे थे और 2010 से 2015 के बीच अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे।
- भूपेंद्र पटेल मुस्कुराते चेहरे वाले मृदुभाषी विधायक है, जिन्हें पार्टी के कई कार्यकर्ता प्यार से ‘दादा’ कहते हैं।
- भूपेंद्र पटेल के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, और पेशे से वह एक बिल्डर हैं।
- वह अहमदाबाद में सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं और सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के ट्रस्टी हैं, जो पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए समर्पित संगठन है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …