कर्नाटक निकाय चुनाव में सत्तरूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने आधी से ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। चुनाव नतीजों पर खुशी जताते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने ध्रुवीकरण कर विभिन्न मुद्दों पर ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने बैलेट के जरिए उसका जवाब दिया है।
राज्यभर में स्थानीय निकायों की 1,187 सीटों के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने 500 से अधिक सीटें जीती हैं और भाजपा 434 सीटें जीतने में सफल रही है और जद (एस) ने 45 सीटें जीती हैं। 100 से अधिक स्थानीय निकायों ने खंडित जनादेश दिया है।
कांग्रेस का वोट शेयर 42.06 प्रतिशत तक आया, जबकि बीजेपी और जेडी (एस) के लिए यह क्रमश: 36.9 प्रतिशत और 3.8 प्रतिशत रहा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …