कोरबा (IP News).  शनिवार को देश के पब्लिक सेक्टर्स (कोल, रेलवे, पट्रोलियम, बैंक, बीमा, स्टील, विद्युत, रक्षा आदि) के श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस मीटिंग में दिल्ली में मौजूद नेता उपस्थित हुए, वहीं दिल्ली से बाहर श्रमिक नेताओं ने जूम के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के निर्णय सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसमें मीटिंग में तय हुआ कि 9 अगसत को SAVE INDIA DAY  मानाया जाएगा। यह आंदोलन सभी पब्लिक सेक्टर्स में होगा। 18 अगस्त को कोयला उद्योग में होने वाली एक दिवसीय हड़ताल में विद्युत और पट्रोलियम उद्योग के श्रमिक संगठन भी शामिल होगा। यानी इन दोनों सेक्टर में भी निजीकरण के खिलाफ हड़ताल होगी। बाकी सेक्टर के श्रमिक नेताओं ने कहा कि हड़ताल को लेकर बाद में निर्णय करेंगे। 27 जुलाई को सभी फिर से बैठक होगी।

दिल्ली में हुई बैठक में केन्द्रीय लीडर्स में तपन सेन, हरभजन सिंह सिद्धु, डा. संजीवा रेड्डी आदि की मौजदूगी थी। कोल सेक्टर से जूम के जरिए नाथूलाल पांडेय, हरिद्वार सिंह, रमेन्द्र कुमार, डीडी रामानंदन, एसक्यू जामा शामिल हुए।

  • Website Designing