राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके की एक इमारत में लगी भीषण आग में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। यह आग तीन मंजिला इमारत में लगी है।
दिल्ली बाहरी जिला के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अब तक 50 लोगों को बचाया गया है, 26 लोगों की मृत्यु हुई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि 26 लोगों के शव अभी तक निकाले जा चुके हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है। पूरी इमारत सीसीटीवी कैमरे का गोदाम है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग इमारत से कूदे है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास की इमारत को खाली करा लिया गया है। आग लगने के साथ ही आसमान में चारों ओर काले धुएं का गुबार छा गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह एक 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है।
आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है। कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है। आग की घटना में एक दुर्घटना हुई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सब का भला करे।
#UPDATE | 26 bodies recovered in the fire at 3-storey commercial building which broke out this evening near Delhi's Mundka metro station: Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service pic.twitter.com/OpLo4J8uN8
— ANI (@ANI) May 13, 2022