गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। विजय रूपाणी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व भी बदलते हैं। श्री रूपाणी ने 26 दिसम्बर, 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि मेरा मानना है कि अब गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। ये ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है। मुझे पार्टी के द्वारा अब जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी, मैं नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अवश्य काम करता रहूंगा।