Coal Minister Pralhad Joshi
Coal Minister Pralhad Joshi

नई दिल्ली, 19 जून। 11वें वेतन समझौते के नए वेतनमान लागू होने का इंतजार कर रहे कोयला कामगारों के लिए खुशखबर है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Coal Minister Pralhad Joshi) ने NCWA- XI के एमओयू पर दस्तखत कर दिए हैं। पूरी संभावना है कि नया वेतनमान एक जुलाई से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। एमओयू दस्तखत वाले कागजात के मिलते ही कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा इम्प्लीमेंट इंस्ट्रक्शन जारी कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों के लिए बनेगी ट्रांसफर पॉलिसी, मंत्रालय का निर्देश

बताया गया है कि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (DPE) के ऑफिस मेमोरेंडम के मुद्दे पर प्रधानमत्री कार्यालय से सहमति ले ली है।

इस सहमति के आधार पर ही कोयला सचिव अमृतलाल मीणा ने एनसीडब्ल्यूए- XI के हस्ताक्षरित एमओयू को अपू्रवल देते हुए इस पर अपने साइन कर दिए थे। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के बोर्ड ने 30 मई को ही इस पर मुहर लगा दी थी। जबकि 11वें वेतन समझौते को 19- 20 मई को हुई जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक में अंतिम स्वीकृति दे दी गई थी। 6 जून को पांचों यूनियन के प्रमुख नेताओं ने नई दिल्ली में कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की थी। इस दौरान श्री जोशी ने कहा था कि डीपीई से 19 फीसदी MGB को मंजूरी दिला दी जाएगी। इसे मुद्दे को तत्काल रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें : NCWA- XI के एमओयू को कोल सेक्रेटरी का अप्रूवल!, विदेश से लौटते ही कोयला मंत्री करेंगे दस्तखत?, PMO से ली गई मंजूरी?

यह कहा जा रहा था कि PMO हस्तक्षेप से मामला बन सकता है। इधर, बताया जा रहा है कि कोयला मंत्री ने पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप करवाया है और डीपीई के मुद्दे पर स्वीकृति प्राप्त कर ली है। कोयला मंत्री ब्राजील के दौर पर थे दौरे थे। श्री जोशी ने स्वदेश वापसी करते ही NCWA- XI के एमओयू पर दस्तखत कर दिए हैं।

 

  • Website Designing