तमिलनाडु के मदुरै में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में आग लगने से 9 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्री झुलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन मदुरे स्टेशन पर खड़ी थी, इसी दौरान अचानक टूरिस्ट कोच में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कोच को बुरी तरह से चपेट में ले लिया। आग का कारण सिलेंडर में हुआ धमाका, बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले तेज धमाका हुआ और फिर टूरिस्ट कोच में आग लग गई। यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी।
दक्षिणी रेलवे मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
मदुरे की डीएम एमएस संगीता ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके हुए कोच में आग लगने की घटना हुई। वे तीर्थयात्री थे और उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को बचाया गया है और अब तक, हमने नौ शव निकाले हैं। बचाव अभियान जारी है।
तमिलनाडु में मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी: दक्षिणी रेलवे https://t.co/fNWz7HctY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023