पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब बांकुरा (Bankura) के ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे के बाद खड़गपुर-बांकुरा आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया. मालगाड़ियों की इस टक्कर के चलते कई वैगन और इंजन पटरी से उतर गए. सिक्योरिटी ऑफिसर दिबाकर माझी ने बताया कि दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें आपस में कैसे टकराईं, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ओंडाग्राम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (BRN) की शंटिंग चल रही थी. मालगाड़ी (BCN) लाल सिग्नल से आगे निकल गई और रुकी नहीं और बीआरएन रखरखाव ट्रेन के साथ पटरी से उतर गई. सुबह करीब 4.05 बजे लगभग 8 वैगन पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रैक की बहाली का काम चल रहा है. जिसमें अप मेल लाइन और अप लूप लाइन 7.45 बजे पहले ही बहाल कर दी गई है.

  • Website Designing