स्पॉटबॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने ‘मुंबई मिरर’ को बताया, ‘मेरा एक हिस्सा इसे छोड़ना चाहता है और दूसरा इसे अपने पास रखना चाहता है और दूसरा भाग उस भाग पर हावी हो रहा है जो इसे छोड़ना चाहता है।’
सलमान ने आगे कहा, ‘यह तनावपूर्ण है, लेकिन मैंने काफी कुछ सीखा है। मुझे जानने को मिला कि हमारा देश किस ओर जा रहा है, नैतिक मूल्यों, आर्दशों, नैतिक संकोच और सिद्धांतों की क्या स्थिति है। हमें सेलीब्रिटीज के साथ यहां यह सबकुछ देखने को मिलता है। इसकी खूबसूरती तो यह है कि एक बार जब वे घर से बाहर निकल जाते हैं, तो वे वैसे बिल्कुल भी नहीं रहते हैं। ऐसा नहीं है कि शो में वे अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं बल्कि वह घर उन्हें वैसा बना देता है।’
बता दें कि कुछ वक्त पहले से ऐसी खबरें आ रही थीं कि सलमान अपनी हेल्थ और अपने कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते इस सीजन को आगे होस्ट नहीं कर पाएंगे और सलमान की जगह फराह खान शो को होस्ट करेंगी।