Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कांग्रेस ने दूसरे तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कई घंटों के विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर गहन चिंतन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस को गठबंधन राजनीति के चलते उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पार्टी कई ऐसी सीटें दी गई हैं, जहां कांग्रेस पिछले कई सालों से जीत का स्वाद नहीं चखा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस अब तक 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
वहीं BJP ने भी दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। आज रविवार इन नामों की घोषणा की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है, उनमें से ज्यादातर लोगों को सूचित किया जा चुका है। जैसे ही नामों का ऐलान होगा कि पार्टी उन्हें सिम्बल दे देगी, ताकि वे नामांकन कर सकें। BJP ने अभी तक 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे 81 और उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।