पटना। बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से वहां सीटों पर लड़ने और जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी गोटियां फिट करने पर लगे हुए हैं। अपनी विचारधारा और सहुलियत के हिसाब से पार्टियां गंठबंधन और सीटों के बंटवारे पर मीटिंग कर रही हैं। ऐसे में न्यूज 18 ने खबर छापी है कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारे के तहत आरजेडी ने कांग्रेस को 58 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया है।
इस बार मांझी के गठबंधन से निकल जाने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है लिहाजा आरजेडी कांग्रेस को ज्यादा सीटों की ऑफर देने का विचार कर रही है। आरजेडी के सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन पूरी तरह से सुरक्षित है। कांग्रेक को 58 विधानसभा सीटों के साथ 1 लोकसभा उपचुनाव का प्रस्ताव दिया गया है। आरजेडी के विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि उनके नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में सभी सहयोगियों के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा।
दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि दोनों पार्टी के नेता सब निर्धारित कर चुके हैं और शीघ्र ही इस बारे में सार्वजनिक घोषणा की जायेगी। कांग्रेस का कहना है कि उनको जो वाल्मिकी नगर की सीट ऑफर की गई है वह वैसे भी उनकी ही सीट है। इस बीच जेडीयू के नेता संजय सिंह ने कहा है कि ये महागठबंधन जल्द ही बिखर जायेगा। इनका गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा।