कोरोना महामारी के बीच बिहार में हो रहे पहले चरण का मतदान (Bihar Assembly Election 2020) खत्म हो गया है। बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान दो करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनका भविष्य बुधवार को EVM में कैद हो गया। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया। बिना मास्क के वोटिंग करने आए मतदाताओं को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केंद्रों के लिए 31,380-31,380 सेट EVM एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है। बुधवार को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं।
इन विधानसभा क्षेत्रों में से चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे मतदान समाप्त हो गया, जबकि कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे समाप्त हुआ तथा अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे तक और बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे तक मतदान जारी था। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा।